चमोली:भारतीय नौसेना के रियर एडमिरल सूरज बेरी आज जोशीमठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने माउंट त्रिशूल आरोहण के दौरान हुए हिमस्खलन हादसे की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक्सपीडिशन दल के लापता नौसेना अधिकारी और पोर्टर की तलाश जारी है.
मीडिया से मुखाबित होते हुए एडमिरल सूरज बेरी ने कहा कि स्वर्णिम विजय वर्ष के अवसर पर वेस्टर्न नेवल कमांड आईएनएस (INS) टू माउंट त्रिशूल एक्सपीडिशन पर 3 सितंबर 20 सदस्यीय दल मुंबई से निकला था. 10 पर्वतारोहियों ने शिखर पर चढ़ना शुरू किया था, लेकिन शिखर से पहले हिमस्खलन में फंस गए. इस दल को 1, 2 और 3 अक्टूबर को किसी भी समय में माउंट त्रिशूल को फतह करना था और अक्टूबर माह में ही वापस वेस्टर्न नेवल कमान पहुंचना था.
वहीं, जब नौसेना का एक्सपीडिशन दल माउंट त्रिशूल फतह करने के लिए निकल रहा था, तभी त्रिशूल माउंट पर हिमस्खलन हो गया. इसी हिमस्खलन में 5 जवान और एक पोर्टर लापता हो गए. इसके बाद भारतीय सेना और वायुसेना की मदद से 48 घंटे के अंदर रेस्क्यू कर नेवी के लापता 4 अधिकारियों के शव बरामद कर लिये. जबकि, लापता एक नेवी अधिकारी और पोर्टर के लिए अभी भी हम लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक इन दोनों की बॉडी नहीं मिल जाती है, तब तक रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा.