चमोली:गोपेश्वर से सटे रौली-ग्वाड़ गांव को मॉडल विलेज बनाने की कवायद तेज हो गई है. इसके लिए विभागीय योजनाओं के समन्वय से विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है. खुद डीएम हिमांशु खुराना भी रौली क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं. वहीं, उन्होंने रौली-ग्वाड़ गांव में शत प्रतिशत विभागीय योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश दिए हैं.
गोपेश्वर से सटे रौली-ग्वाड़ गांव में प्रगतिशील किसान उद्यान विभाग के सहयोग से पॉली हाउस में सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं. साथ ही लीलियम के फूलों से बेहतर कमाई भी कर रहे हैं. वहीं, महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं भी गांव में मशरूम उत्पादन कर रही हैं. इसके अलावा लैंटाना से उपयोगी वस्तुएं एवं सजावटी सामान तैयार कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंःपर्यटन गांव के रूप में विकसित हो रहा रांसी, होम स्टे योजना से बदल सकती है गांव की तस्वीर