चमोली:स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कोरोना की जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू कर किया गया है. ऐसे लोगों को कोरोना की जांच रिपोर्ट भी तुरंत मिल रही है. जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया ने बताया कि स्वास्थ्य टीमों को लोगों के जिले के भीतर प्रवेश करने से पहले सीमा पर ही उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए जिले की सभी प्रवेश सीमाओं पर पर्याप्त संख्या में टेस्ट किट की व्यवस्था करा दी गई है.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीएस राणा ने बताया कि बाहरी राज्यों से चमोली आने वाले सभी लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. चमोली जिले के गौचर, ग्वालदम और मैहलचौरी सहित अन्य सीमाओं पर पर्याप्त मात्रा में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट मुहैया कराई गई है. हालांकि, अभी ये टेस्ट गौचर में ही किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के 10 से 20 मिनट के भीतर ही रिपोर्ट आ जाती है. वहीं, व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे उपचार के लिए कोरोना केयर सेंटर भराड़ीसैंण भेजने का प्रबंध भी है.