उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में शुरू हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट, तुरंत मिल रही जांच रिपोर्ट - चमोली हिंदी समाचार

चमोली में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करना शुरू कर दिया गया है. जिले की सभी सीमाओं पर पर्याप्त मात्रा में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट मुहैया कराई गई है. ऐसे में टेस्ट के बाद लोगों को तत्काल कोरोना रिपोर्ट भी मिल रही है.

chamoli
शुरू हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट

By

Published : Jul 19, 2020, 12:34 PM IST

चमोली:स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कोरोना की जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू कर किया गया है. ऐसे लोगों को कोरोना की जांच रिपोर्ट भी तुरंत मिल रही है. जिलाधिकारी स्वाति एस भदोरिया ने बताया कि स्वास्थ्य टीमों को लोगों के जिले के भीतर प्रवेश करने से पहले सीमा पर ही उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए जिले की सभी प्रवेश सीमाओं पर पर्याप्त संख्या में टेस्ट किट की व्यवस्था करा दी गई है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीएस राणा ने बताया कि बाहरी राज्यों से चमोली आने वाले सभी लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें जिले में प्रवेश दिया जा रहा है. चमोली जिले के गौचर, ग्वालदम और मैहलचौरी सहित अन्य सीमाओं पर पर्याप्त मात्रा में रैपिड एंटीजन टेस्ट किट मुहैया कराई गई है. हालांकि, अभी ये टेस्ट गौचर में ही किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के 10 से 20 मिनट के भीतर ही रिपोर्ट आ जाती है. वहीं, व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे उपचार के लिए कोरोना केयर सेंटर भराड़ीसैंण भेजने का प्रबंध भी है.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर के नक्शे में होगा बदलाव, शिलान्यास के लिए पीएमओ को भेजी गईं तारीखें

जानकारी के मुताबिक, अभी तक लगभग 3,788 संदिग्धों के सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 3,383 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, तो वहीं करीब 81 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है, जबकि 206 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. वहीं, जिले में 81 संक्रमितों में 76 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. बीते शुक्रवार को भी करीब 87 व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details