उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में वनाग्नि और आसमान से बरसती 'आग' पर 'इंद्र देव' ने बरसाई 'कृपा', मिली राहत - rainfall in chamoli

चमोली में झमाझम से बारिश से खिले लोगों के चेहरे. गर्मी से मिली राहत.

चमोली में बारिश.

By

Published : Jun 1, 2019, 9:18 PM IST

चमोली: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली के सभी हिस्सों में झमाझम बारिश होने लगी है. लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही धधक रहे जंगलों की आग भी काफी हद तक बुझ गई हैं.

चमोली में बारिश.

शनिवार शाम 5 बजे चमोली में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. चमोली के अन्य हिस्से गोपेश्वर, घाट, पीपलकोटी, थराली, देवाल, पोखरी में भी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से पिछले दो हफ्तों से फॉरेस्ट फायर की वजह से आसमान में जमी धुंध भी साफ हो गई है.

पढ़ें-मैं किसी और से प्यार करती हूं, घरवाले मर्जी के खिलाफ शादी करवा रहे हैं...पत्र

बारिश की मदद से अब वनाग्नि को बुझाने में वन विभाग को काफी मदद मिलेगी. मेघ के बरसने से वनों की आग के साथ ही आसमान से बरस रही 'आग' से भी लोगों को राहत मिली है. आंधी तूफान व बारिश के दौरान बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को काफी परेशान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details