उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में बारिश फुहारों ने गर्मी से दी राहत, अन्य हिस्सों में मौसम हुआ खुशनुमा - Rain in hills area of uttarakhand

पहाड़ी जनपदों में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की एडवाइजरी जारी की थी. ऐसे में जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ और दोपहर बाद नगर में बारिश की फुहारों ने लोगों को जमकर भिगोया.

चमोली में बारिश

By

Published : May 15, 2019, 5:09 PM IST

चमोली:सूबे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कई जनपदों में बारिश और तेज आंधी चल रही है. ऐसे में बुधवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मौसम ने अचानक करवट बदली और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई. वहीं, अचानक हुई इस बारिश के गोपेश्वर के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. जबकि, जनपद के अन्य हिस्सों में मौसम साफ रहा और चटक धूप खिली रही.

चमोली में बारिश फुहारों ने गर्मी से दी राहत.

बता दें कि पहाड़ी जनपदों में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की एडवाइजरी जारी की थी. ऐसे में जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ और दोपहर बाद नगर में बारिश की फुहारों ने लोगों को जमकर भिगोया. वहीं, अचानक हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और जबकि अन्य जनपदों के हिस्सों अन्य हिस्सों कर्णप्रयाग, पोखरी, घाट, नंदप्रयाग और देवाल में मौसम साफ रहा और चटक धूप खिली रही. हालांकि, शाम को आसमान में उमड़ रहे बादलों को देखते हुए इन हिस्सों में भी बारिश की संभावनाएं बन रही है.

बहरहाल, पहाड़ी जनपदों में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं, जिला मुख्यालय गोपेश्वर में दोपहर बाद हुई बारिश ने लोगों ने गर्मी से राहत दी है. हालांकि, बारिश के दौरान राहगीरों को थोड़ी मुश्किल का सामना जरुर करना पड़ा और उन्हें दुकानों में शरण लेनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details