थरालीःमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भले ही जीरो टॉलरेंस के लाख दावे करते हों, लेकिन उनके ही विभाग के अधिकारी शायद उनके इन दावों पर पानी फेरने में लगे हैं. कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला थराली विकासखंड के लोक निर्माण विभाग कार्यालय में. यहां रंग-रोगन के नाम पर अधिकारियों द्वारा अपने विभाग को ही चूना लगाने की तैयारी चल रही है.
मामला थराली-देवाल-वाण मोटरमार्ग का है. यहां सड़क किनारे दीवारों और पैराफिटों पर चूना लगाने के कार्य में सरकारी गाड़ी सहित विभाग के गैंग लेबर लगे हुए हैं. स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. स्थानीय नेताओं के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता अपने मनमुताबिक ही सलेक्शन बॉंड बनाकर सरकारी धन के वारे-न्यारे करने में लगे हैं. जबकि अधिशासी अभियंता का कहना है कि उक्त मोटरमार्ग पर रंग-रोगन के लिए ठेकेदार का सलेक्शन बॉंड बनाया गया है. ऐसे में इस सलेक्शन बॉंड के साथ ही अन्य सलेक्शन बॉंड पर भी सवालिया निशान उठने लगे हैं.
विभागीय अधिकारियों द्वारा टेंडर निकालने और अनुबंध बनाने से पहले ही थराली-देवाल-वाण मोटरमार्ग पर पैराफिट और दीवारों पर रंग-रोगन का कार्य सरकारी गाड़ी और विभागीय गैंग लेबरों द्वारा शुरू करवा दिया गया. सवाल पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने टेंडर नोटिस तो मीडियाकर्मियों के हाथ में थमा दिया, लेकिन अनुबंध की कॉपी मांगने पर दो-चार दिन रुकने का हवाला देने लगे.