चमोली:राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत आगामी 31 जनवरी को जिले के 606 बूथों पर 5 साल तक के 39,770 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. जबकि एक और दो फरवरी को ड्राप पीने से छूटे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी.
अभियान के सफल संचालन के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए हर बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाने का निर्देश दिया है.