चमोली: जनपद के नंदानगर ब्लॉक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है. घूनी,रामणी,पड़ेरगांव के कई ग्रामीण 27 जुलाई से नन्दानगर तहसील परिसर में क्रमिक धरना दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना हैं कि अभी तक शिक्षा अधिकारी सहित सरकार के नुमाइंदे शिक्षकों की तैनाती को लेकर उदासीन बने हुए हैं. आलम यह है कि पिछले एक माह से खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती अपने दफ़्तर नंदानगर ही नहीं गए हैं, जबकि उन्हें सप्ताह में तीन दिन नंदानगर में अपनी सेवाएं देनी हैं. पूछे जाने पर उन्होंने खराब मौसम का हवाला दिया.
आज रविवार को भी ग्रामीण तहसील परिसर में ही धरने पर डटे रहे. ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है. बता दें नन्दानगर क्षेत्र के दूरस्थ राजकीय इण्टर कॉलेज चौनघाट में लंबे समय से प्रधानाचार्य के साथ ही प्रवक्ता हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, राजनीति शास्त्र व अर्थशास्त्र तथा एलटी में सामाजिक विज्ञान, कला, व्यायाम के शिक्षक के साथ ही प्रशासनिक व कनिष्ठ सहायक के पद रिक्त चल रहे हैं. 27 जुलाई से ग्रामीणों ने शिक्षकों के लिए धरना शुरू किया था, लेकिन आज तक भी उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.