चमोली: सीमांत जनपद चमोली में सड़क चौड़ीकरण की मांग लगातार मुखर होती जा रही है. इस मुद्दे पर आंदोलनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. वहीं नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन तक चौड़ीकरण की मांग को लेकर 24 वें दिन व्यापार संघ की जिला कार्यकारिणी और गौचर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी ने धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया.
गौर हो कि घाट बाजार के बैंड तिराहे पर सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. 24 दिनों से धरने पर डटे आंदोलनकारी को समर्थन देने पहुंचे प्रांतीय उद्योग व्यापार संघ चमोली के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सेमवाल और जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा ने कहा कि व्यापार संघ और टैक्सी यूनियन एक गैर राजनीतिक संगठन है. क्षेत्रहित की मांग को देखते हुए व्यापार संघ चमोली पूरी तरह आंदोलन के साथ खड़ा है.