उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क चौड़ीकरण की मांग पकड़ने लगी जोर, मिल रहा लोगों का समर्थन - चमोली रोड को लेकर प्रोटेस्ट न्यूज

सीमांत जनपद चमोली में सड़क चौड़ीकरण की मांग लगातार मुखर होती जा रही है. वहीं, चौड़ीकरण की मांग को लेकर 24 वें दिन व्यापार संघ की जिला कार्यकारिणी और गौचर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी ने धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया.

chamoli
chamoli

By

Published : Dec 28, 2020, 10:11 AM IST

चमोली: सीमांत जनपद चमोली में सड़क चौड़ीकरण की मांग लगातार मुखर होती जा रही है. इस मुद्दे पर आंदोलनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. वहीं नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन तक चौड़ीकरण की मांग को लेकर 24 वें दिन व्यापार संघ की जिला कार्यकारिणी और गौचर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी ने धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया.

सड़क चौड़ीकरण की मांग पकड़ने लगी जोर.

गौर हो कि घाट बाजार के बैंड तिराहे पर सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. 24 दिनों से धरने पर डटे आंदोलनकारी को समर्थन देने पहुंचे प्रांतीय उद्योग व्यापार संघ चमोली के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सेमवाल और जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा ने कहा कि व्यापार संघ और टैक्सी यूनियन एक गैर राजनीतिक संगठन है. क्षेत्रहित की मांग को देखते हुए व्यापार संघ चमोली पूरी तरह आंदोलन के साथ खड़ा है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: रविवार को मिले 427 नए केस, सात मरीजों की मौत

उन्होंने कहा कि अगर जल्द मांग पूरी नहीं हुई और सरकार के द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही नगरपालिका गौचर के पूर्व अध्य्क्ष मुकेश नेगी ने भी आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि वह भी कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्रवासियों की मांग के साथ खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details