चमोली: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में बीते 9 मार्च को शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष के चयन के मामले को लेकर छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने विवि के गेट पर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने कहा कि अभिभावक शिक्षक संघ का अध्यक्ष उन्हें बनाया गया है, जिनके पाल्य इस विश्वविद्यालय परिसर में अध्यनरत ही नहीं है. छात्रों के अनुसार जोकि पीटीए गठन के नियमों के विरुद्ध हैं.
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा, पीटीए गठन को लेकर एनएसयूआई ने किया विरोध - शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष को लेकर विरोध प्रदर्शन
चमोली के श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में छात्र संगठन शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष के चयन को लेकर विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि गठन में नियमों को ताक पर रख कर अध्यक्ष का चयन किया गया है.
छात्रों ने प्राचार्य को इस सम्बंध में लिखित विरोध दर्ज कराते हुये दुबारा अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक बुलाकर उन्हे ही अध्यक्ष बनाने की मांग की है, जिनके पाल्य मौजूदा समय में इस विश्वविद्यालय परिसर में अध्यनरत हैं. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस बैठक में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष नियुक्त हुये उस बैठक में केवल 11 लोग ही मौजूद रहे थे.
वहीं, विवि प्रबंधन ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने पीटीए की बैठक के लिए अभिभावको को निमंत्रण दिया था.अभिभावकों की सहमति के बाद ही अध्य्क्ष मनोनीत किया गया है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार मनोनयन की प्रक्रिया सम्पन्न की गई है.