उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क चौड़ीकरण को लेकर थम नहीं रहा लोगों का आक्रोश, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

चमोली में नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर स्थनीय लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Nandprayag-Ghat motorway chamoli
सड़क चौड़ीकरण की मांग.

By

Published : Jan 24, 2021, 12:25 PM IST

चमोली: नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. यह आंदोलन 51वें दिन भी जारी रहा. पूर्व जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत के नेतृत्व में छात्र नेताओं और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मांग के समर्थन में भेंटी रोड पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

सड़क चौड़ीकरण को लेकर थम नहीं रहा लोगों का आक्रोश.

प्रदर्शनकारियों ने शीघ्र नंदप्रयाग-घाट सड़क के डेढ़ लेन निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग उठाई है. पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार को ग्रामीणों की मांग पर शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते कार्य पूरा नहीं हुआ तो विधानसभा और सचिवालय का घेराव किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण

घाट सड़क बेहद संकरी और मार्ग पर खतरनाक मोड़ हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details