उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने पहुंचे एनएचआईडीसीएल कर्मियों को झेलना पड़ा विरोध - All Weather Road Project

व्यापारियों का कहना है कि एनएचआईडीसीएल की ओर से दुकान और घरों की सामग्री को शिफ्ट करने का समय भी नहीं दिया जा रहा है. जबकि बीतें दो दिन पहले ही डीएम से मिलकर उन्होंने एक माह का समय मांगा था.

व्यपारियों के विरोध प्रदर्शन को देखले हुए एनएचआईडीसीएल के मजदूरों को  बेरंग वापस लौटना पड़ा.

By

Published : Aug 1, 2019, 10:23 AM IST

चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत मायापुर और पीपलकोटी बाजार में एनएचआईडीसीएल कर्मियों को स्थानीय लोगों और व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर डीएम से एक माह का समय मांगा था. लेकिन तीन दिन पहले एनएचआईडीसीएल ने नोटिस थमाने के बाद सीधे उनकी दुकानें तोड़नी शुरू कर दी गई है. जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.

एनएचआईडीसीएल कर्मियों का झेलना पड़ा विरोध.

व्यापारियों का कहना है कि एनएचआईडीसीएल की ओर से दुकान और घरों की सामग्री को शिफ्ट करने का समय भी नहीं दिया जा रहा है. जबकि बीते दो दिन पहले ही डीएम से मिलकर उन्होंने एक माह का समय मांगा था. उनका कहना है कि एनएचआईडीसीएल द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. साथ ही बरसात के मौसम में दुकान और मकानों का ध्वस्तीकरण करना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़े:मलेरिया के रोगी में पाया गया दुर्लभ प्रजाति का परजीवी, पुष्टि हुई तो होगा देश का पहला मामला

बता दें कि इन दिनों बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा को देखते हुए व्यापारियों द्वारा भारी मात्रा में समान दुकानों में रखा गया है. ऐसे में बुधवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने पहुंचे एनएचआईडीसीएल कर्मियों को व्यापारियों के विरोध के चलते बैरंग ही लौटना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details