चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत मायापुर और पीपलकोटी बाजार में एनएचआईडीसीएल कर्मियों को स्थानीय लोगों और व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर डीएम से एक माह का समय मांगा था. लेकिन तीन दिन पहले एनएचआईडीसीएल ने नोटिस थमाने के बाद सीधे उनकी दुकानें तोड़नी शुरू कर दी गई है. जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.
व्यापारियों का कहना है कि एनएचआईडीसीएल की ओर से दुकान और घरों की सामग्री को शिफ्ट करने का समय भी नहीं दिया जा रहा है. जबकि बीते दो दिन पहले ही डीएम से मिलकर उन्होंने एक माह का समय मांगा था. उनका कहना है कि एनएचआईडीसीएल द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. साथ ही बरसात के मौसम में दुकान और मकानों का ध्वस्तीकरण करना ठीक नहीं है.