थराली/चमोली:थराली में ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने को लेकर को नगर पंचायत सिमलसैंण (Nagar Panchayat Simalsain) के ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने की नगर पंचायत बात कर रहा है. उस स्थान पर ग्रामीणों की कृषि भूमि, मकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं. ग्रामीणों ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल का घेराव कर ज्ञापन भी सौंपा.
थराली: सिमलसैंण के ग्रामीणों ने आवासीय क्षेत्र में ट्रंचिंग ग्राउंड का किया विरोध
नगर पंचायत सिमलसैंण के ग्रामीणों ने ट्रंचिंग ग्राउंड का विरोध जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड आबादी के नजदीक बनाया जा रहा है. सिमलसैंण के ग्राणीणों के लिए यह ठीक नहीं है.
ग्रामीणों का कहना है सिमलसैण गांव पहले से ही भूस्खलन की जद पर है. पेट्रोल पंप के पास ही जमीन खाली बची है, जहां पर भविष्य में ग्रामीण यहां पर मकान बनाएंगे. यहां हैरान करने वाली बात यह है कि यहां पर ट्रंचिंग ग्राउंड दो साल से प्रस्तावित हैं, लेकिन अभी तक नगर पंचायत ग्रामीणों को विश्वास में नहीं ले पाई.
थराली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल ने बताया कि जगह को शासन द्वारा आवंटित किया गया है, जिसका टेंडर भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि एनजीटी के नियमानुसार हर जगह ट्रंचिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा ग्रामीण ने ट्रंचिंग ग्राउंड को लेकर विरोध जताया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने उनको ज्ञापन भी सौंपा है. ग्रामीणों की इस बात को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा.