उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलवामा अटैक: हमले के विरोध में चक्काजाम, बाजार बंद - पुतला फूंका

चमोली के लोगों में पुलवामा के अवंतिपुरा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवानों के शहीद होने से पूरे देश में उबाल है. व्यापारियों ने आज भी बाजार बंद, चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन किया है.

पुलवामा अटैक के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Feb 17, 2019, 1:16 PM IST

चमोली:14 फरवरी को पुलवामा के अवंतिपुरा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 42 जवानों के शहीद होने से पूरे देश में उबाल है. हर कोई सरकार से शहीदों का बदला लेने की मांग कर रहा है. जगह-जगह जनाक्रोश रैलियां निकाली जा रही हैं. इसी तरह भारत-चीन की सीमा से सटे जनपद चमोली के लोगों में रोष देखने को मिल रहा है. चमोली में रविवार को पुलवामा टेरर अटैक और राजौरी ब्लास्ट के विरोध में चक्का जाम है. साथ ही बाजर भी बंद हैं.

पुलवामा अटैक के विरोध में प्रदर्शन

पढ़ें- पुलवामा हमला: देहरादून से लेकर कोटद्वार तक लोगों में दिखा गुस्सा, कहा- 40 के बदले 400 सिर चाहिए

चमोली के लोगों में पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत के लिए तो रोष था ही, लेकिन बीते रोज एलओसी के राजौरी में आईईडी ब्लास्ट में सेना के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए. जिसके बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया है. व्यवसायियों ने विरोध में शुक्रवार से बाजार पूरी तरह से बंद कर दिया है और जुलूस निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. साथ ही चक्का जाम भी किया है.

जनपद के सभी व्यापारियों ने आज भी बाजार पूरी तरह बंद कर रखा है. वहीं 16 फरवरी को शहीदों की याद में जिले में कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों और व्यापारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला जला कर नारेबाजी की. इसके साथ ही सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details