उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंडः औली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में प्रियांशु ने उत्तराखंड को दिलाया पहला गोल्ड, हिमाचल का दबदबा

By

Published : Feb 9, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 10:54 PM IST

औली में चल रहे नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप में उत्तराखंड के प्रियांशु कवाण ने गोल्ड जीता है. जबकि, महिला वर्ग में महक कवाण ने उत्तराखंड को रजत दिलाया है.

chamoli news
औली स्कीइंग

चमोलीःऔली में इनदिनों नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप चल रही है. इसी कड़ी में रविवार को हुई प्रतियोगिता में उत्तराखंड को पहला गोल्ड मिला है. ज्वाइंट सलालम के अंडर 14 वर्ग में उत्तराखंड के प्रियांशु कवाण ने यह गोल्ड जीता है. जबकि, हिमाचल के सोहिल ठाकुर ने रजत और जम्मू-कश्मीर के रुमन अल मदीना ने कांस्य पदक हासिल किया. वहीं, महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश की श्वेता ठाकुर ने गोल्ड, उत्तराखंड की महक कवाण ने रजत और यूपी की मेघना ठाकुर ने कांस्य पदक जीता.

ज्वाइंट सलालम के अंडर 16 पुरुष वर्ग में जम्मू-कश्मीर के फैजान ने गोल्ड, हिमाचल प्रदेश के राहुल ठाकुर ने रजत और महाराष्ट्र के फयाज ने कांस्य पदक जीता. जबकि, महिला वर्ग में जम्मू-कश्मीर की वर्धा ने गोल्ड, हिमाचल की पलक ठाकुर ने रजत और उत्तराखंड की भारती भुजवान ने कांस्य पदक प्राप्त किया.

नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते स्कीयर.

ये भी पढ़ेंःमनेरी झील में बोटिंग का आगाज, जानिए कैसे मिलेगा युवतियों को रोजगार

महिला सीनियर वर्ग के सलालम में संध्या ने गोल्ड, आंचल ठाकुर ने रजत और वर्षा ठाकुर ने कांस्य पदक जीता. ये तीनों खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश के हैं. इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जम्मू-कश्मीर के आरिफ मोहम्मद खान ने गोल्ड, हिमाचल के रजत ठाकुर ने रजत और सेना के देवेंद्र गुरुंग ने कांस्य पदक जीता.

इन प्रदेशों ने जीते पदक-

टीम स्वर्ण रजत कांस्य
हिमाचल प्रदेश 3 6 3
जम्मू-कश्मीर 4 0 1
उत्तराखंड 1 1 1
सेना 1 1 1
यूपी 0 0 1
महाराष्ट्र 0 0 1
आईटीबीपी 1 1 1

पुरुष वर्ग के ओपन सलालम में जम्मू-कश्मीर के आरिफ खान ने स्वर्ण, हिमाचल के रजत ठाकुर ने कांस्य पदक ज‌बकि, महिला वर्ग में हिमालय की संध्या ठाकुर, आंचल और वर्षा ठाकुर ने क्रमशः गोल्ड, रजत व कांस्य पदक पर कब्जा किया.

विजेता प्रतिभागियों को दिया गया चेक.

ये भी पढ़ेंःपहाड़ की पहचान है काले भट्ट की दाल, इसके फायदे सुनकर चौंक जाएंगे आप

इसी तरह महिला क्रास कंट्री 10 किमी रेस में तीनों पदक आईटीबीपी औली के नाम रहा. जिसमें ब‌बीता ने स्वर्ण, भावना खोलिया ने रजत और पार्वती खंपा ने कांस्य पदक हासिल किया. 1.5 किलोमीटर की नॉर्डिक स्प्रिंट में तीनों पदक सेना के खिलाड़ियों ने झटका.

पहाड़ी गाने पर थिरकते स्कीयर.

जगदीश सिंह ने स्वर्ण, मन बहादुर गुरुंग ने रजत और रमीज अहमद ने कांस्य पदक पर कब्जा किया. प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए.

उधर, आयोजकों ने विजेता टीमों को मेडल और चेक वितरित किए. जिसके बाद सभी स्कीइंग खिलाड़ियों ने औली आईटीबीपी पर्वतारोहण संस्थान के प्रांगण में डीजे पर जमकर डांस भी किया. जबकि, फाइनल प्रतियोगिता और समापन सोमवार को होगा.

Last Updated : Feb 9, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details