चमोली:अज्ञात मनबढ़ों ने चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर और धर्मशालाओं के कपाट तोड़े दिए हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा आरोपियों को पकड़ने और छानबीन में हो रही देरी करने से नाराज रुद्रनाथ मंदिर के पंडे, पुरोहितों सहित हक-हकूकधारियों ने गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर परिसर में महापंचायत का ऐलान किया है.
पुरोहितों और हक-हकूकधारियों ने महापंचायत में अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने का आग्रह किया है. बता दें कि केदारनाथ वन प्रभाग के सेंचुरी वाईल्ड लाईफ क्षेत्र स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट तोड़े जाने की घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने में हो रही देरी को लेकर गोपेश्वर नगर क्षेत्र में लोगो के अंदर बड़ा आक्रोश हैं.
ये भी पढ़ें:नवरात्रि पर सुरकंडा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़, यहां मां सती के शीर्ष भाग की होती है पूजा
रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी, हक-हकूकधारियों ने सोमवार को सुबह 10 बजे गोपीनाथ मंदिर परिसर में रुद्रनाथ मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने के बावजूद प्रशासन की उदासीन रवैये से नाराज होकर महापंचायत का ऐलान किया है.
केदारनाथ वन प्रभाग की टीम के अनुसार इस तोड़फोड़ के पीछे चोरी की आशंका है. दरअसल शीतकाल के दौरान इन दिनों रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और मंदिर समिति की टीम ने मौके का मुआयना किया और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर: रुद्रनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित भगवान शिव का एक मन्दिर है जो कि पंचकेदार में से एक है. समुद्रतल से 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रुद्रनाथ मंदिर भव्य प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण है. रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शंकर के एकानन यानि मुख की पूजा की जाती है, जबकि संपूर्ण शरीर की पूजा नेपाल की राजधानी काठमांडू के पशुपतिनाथ में की जाती है. रुद्रनाथ मंदिर के सामने से नंदा देवी और त्रिशूल की हिमाच्छादित चोटियां दिखाई देती हैं जो यहां का आकर्षण बढ़ाती हैं.
19 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट:19 मई को चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे. 15 मई से 17 मई तक गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर में कपाट उद्घाटन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. 17 मई को रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली गोपेश्वर से रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान करेगी और 19 मई को पूर्ण विधि-विधान के साथ सुबह 8:00 बजे रुद्रनाथ जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.