उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनगणना-2021 की तैयारियां शुरू, अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण - uttarakhand crime news

भारत की दशकीय जनगणना-2021 की तैयारियां चमोली में शुरू हो गयी हैं. जनगणना कार्य के लिए सभी चार्ज अधिकारियों, उनके सहायक अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

census 2021
जनगणना-2021 का अधिकारियों को प्रशिक्षण

By

Published : Feb 24, 2020, 9:43 PM IST

चमोली: भारत की दशकीय जनगणना-2021 की तैयारियां चमोली जिले में शुरू हो गयी है. जनगणना कार्यों के लिए सभी चार्ज अधिकारियों एवं उनके सहायक अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जनगणना-2021 का पहला चरण 1 मई से 14 जून 2020 तक चलेगा.

इस दौरान मकानों की गणना और सूचीकरण का कार्य किया जाएगा. दूसरे चरण के तहत 9 से 28 फरवरी 2021 तक अधिकारी घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की गणना करेंगे. यह दशकीय जनगणना देश की 16वीं और स्वतंत्रता के बाद 8वीं जनगणना होगी.

जनगणना-2021 की तैयारियां तेज.

प्रमुख जनगणना अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्रशिक्षण शिविर में अधिकारियों से कहा कि जनगणना-2021 राष्ट्रीय महत्व का कार्य है. इसके आधार पर ही किसी भी क्षेत्र विशेष के लिए विकास योजनाएं तैयार की जाती हैं. इसमें छोटी सी भी गलती होने से सभी चीजें प्रभावित हो जाती हैं.

ये भी पढ़ें:बजट सत्र की अवधि पर कांग्रेस का 'हल्लाबोल', कहा- जनता की भावना से हो रहा खिलवाड़

जनगणना में मकान की स्थिति, सुविधाओं एवं परिसंपत्तियां, जन सांख्यिकीय, धर्म, अनुसूचित जाति, जनजाति, भाषा, साक्षरता, शिक्षा, आर्थिक गतिविधि, प्रवसन एवं प्रजननता सहित विभिन्न मानकों से संबधित आधारभूत आंकड़े उपलब्ध कराने का 150 वर्षो का स्वर्णिम इतिहास रहा है. जनगणना में संकलित किए गए आंकड़े बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि ये देश की योजना एवं विकास के लिए ठोस आधार उपलब्ध कराते हैं. ऐसे में जिलाधिकारी ने अधिकारियों-कर्मचारियों से प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ जनगणना कार्यो का निर्वहन करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details