उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Budget 2023: गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर तैयारियां तेज, सीडीओ ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर चमोली जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गई है. इसी क्रम में सीडीओ चमोली ललित नारायण मिश्र विधानसभा परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 24, 2023, 10:48 AM IST

गैरसैंण:उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. 13 से 18 मार्च कर गैरसैंण विधानसभा में बजट सत्र प्रस्तावित है, जिसको लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. गुरुवार को चमोली सीडीओ ललित नारायण मिश्र भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर पहुंचे. जहां विभागीय अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

विधायक आवास के स्वागत कक्ष में आयोजित बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए सुरक्षा, आवास, परिवहन, भोजन, संचार, पार्किंग, सड़क एवं पेयजल सहित तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और खामियों को समय पर पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. एनएच के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग को गौचर एवं चौखुटिया से दिवालीखाल तक सड़क मार्ग पर पैच वर्क, साइनेज, रिफलेक्टर आदि लगाए जाने एवं दिवालीखाल से भराड़ीसैंण तक डामरीकरण करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: Budget Session: गैरसैंण बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, सदन की कार्यवाही को लेकर सरकार को घेरा

आवास हेतु क्षेत्र के तमाम होटल व रेस्ट हाउस का अधिग्रहण करने एवं होमस्टे के तहत नए लाभार्थियों का पंजीकरण किये जाने की आवश्यकता बताई गईं. परिसर को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री रखने की हिदायत के साथ ही विधानसभा में मिडिया सेंटर स्थापित पर ब्रॉडबैंड एवं वाई-फाई की बेहतर व्यवस्था बनाए जाने की बात कही गईं. सलियाना बैंड, गौचर एवं विधानसभा हेलीपैड में सेफ हाउस एवं फायर सर्विस की तैनाती सहित संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. सीडीओ का कहना है कि दो या तीन मार्च को चमोली डीएम व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details