उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां तेज, आस्था पथ से हटाई जा रही बर्फ - Badrinath Dham update news

बदरीनाथ में कपाट की खुलने की तैयारियां चल रही हैं. कर्मचारी धाम में बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं.

preparation-for-opening-of-badrinath-dham
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां तेज

By

Published : Apr 29, 2021, 9:02 PM IST

चमोली: बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई 2021 को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे. जिसको लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. बदरीनाथ धाम में विभिन्न विभागों और चारधाम देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं.

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां तेज

बीते दिनों धाम में पहुंचे देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारियों ने मन्दिर परिसर और आस्था पथ से बर्फ हटाने के साथ साफ-सफाई का काम किया. इसके साथ ही मंदिर और परिसर में रंग रोगन का कार्य भी जोरों पर है. नगर पंचायत बदरीनाथ ने धाम में सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का काम भी पूरा कर लिया है.

पढ़ें-कोरोना की वजह से चारधाम यात्रा स्थगित, तय तिथि पर ही खुलेंगे धाम के कपाट

साथ ही देवस्थानम बोर्ड के द्वारा मंदिर की क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की मरमत का काम भी किया जा रहा है. बदरीनाथ धाम में विद्युत, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी सुचारू किया जा रहा है.

पढ़ें-चारधाम यात्रा स्थगित होने से GMVN को लगा बड़ा झटका, कर्मचारियों का वेतन देना चुनौती

बता दें कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. हालांकि चारों धामों के कपाट अपनी नियत तिथि पर अपने पूरे विधि-विधान के साथ खुलेंगे. धामों में सिर्फ तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारियों को ही जाने की अनुमति होगी. लेकिन उसके लिए भी उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कोरोना टेस्ट कराना होगा. निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें धामों में जाने की अनुमति ही जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details