उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: जल्द बढ़ाया जा सकता है चारधामों में श्रदालुओं के दर्शन का समय - sop for chardham yatra

सामाजिक दूरी के तय मानक का पालन सुनिश्चित कराने के साथ साथ पूजा का समय बढ़ाने की भी तैयारी देवस्थानम बोर्ड ने कर ली है. देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन का कहना है कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए दर्शन का समय दोपहर 12:00 बजे से बढ़ाकर 3:00 बजे किए जाने पर विचार किया जा रहा है.

chardham yatra in corona crisis
चार धाम मंदिरों में बढ़ सकता है दर्शन का समय.

By

Published : Oct 1, 2020, 3:49 PM IST

चमोली:देवस्थानम बोर्ड ने चारधाम में श्रद्धालुओं के दर्शन का समय बढ़ाने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. जल्द ही देवस्थानम बोर्ड प्रबंधन चारों धामों में दर्शनों का समय बढ़ाए जाने को लेकर निर्णय लेने जा रहा है. चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार के रिहायतें बढ़ाए जाने और नियमों को सरल किये जाने के बाद अब धामों में श्रदालुओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

ऐसे में सामाजिक दूरी के तय मानक का पालन सुनिश्चित कराने के साथ साथ पूजा का समय बढ़ाने की भी तैयारी देवस्थानम बोर्ड ने कर ली है. उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड फिलहाल अभी प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है. चारधाम में प्रति दिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का जो मानक है वह फिलहाल पहले की तरह ही रहेगा. श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर पूजा का समय बढ़ाने के साथ ही सामाजिक दूरी के गोलों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग भगवान के दर्शन कर सकें.

यह भी पढ़ें-पूर्व CM निशंक ने जमा कराया सुविधाओं का बकाया पैसा, हाई कोर्ट ने दिए थे निर्देश

देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन का कहना है कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिए दर्शन का समय दोपहर 12:00 बजे से बढ़ाकर 3:00 बजे किए जाने पर विचार किया जा रहा है जिसपर जल्द ही फैसला होगा. अभी श्रद्धालुओं की तय संख्या को भी नहीं बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि अभी तक श्रद्धालुओं से भी कम संख्या में लोग आ रहे हैं. रियायतें बढ़ने के बाद अब हेली सेवाओं से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या से भी तीर्थयात्रियों की कुल संख्या में इजाफा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details