उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली में टीकाकरण सेंटर बढ़ाने को लेकर प्रधान संघ ने भेजा पत्र - DM Swati Bhadauria to increase the vaccination center

थराली में टीकाकरण केंद्र बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया को प्रधान संघ के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ने पत्र लिखा है. पत्र में क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र को बढ़ाने मांग की है.

vaccination
DM स्वाति भदौरिया को भेजा पत्र

By

Published : May 12, 2021, 3:28 PM IST

थराली:कोरोना बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के टीकाकरण के लिए अभियान चलाया गया है. ऐसे में टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. वहीं, ऑनलाइन पंजीकरण समय पर न होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

प्रधान संगठन के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ने जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया को पत्र लिखकर थराली में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. रावत द्वारा जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि केंद्र बढ़ने से विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले क्षेत्र के लोगों को दूर तक आने-जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक ही स्थान पर अत्यधिक भीड़-भाड़ हो जाने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें :कोरोना कर्फ्यू से पहले जाम के झाम में उलझा शहर, सड़कों पर रेंगती रहीं गाड़ियां

उन्होंने पत्र में कहा है कि थराली के शिशु मंदिर में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. जबकि इस स्थान तक पहुंचने के लिए विभिन्न गांवों से 15 से 20 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है. वर्तमान में कोरोना कर्फ्यू के कारण यातायात भी बंद है. इस कारण लोग टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकासखंड में बूंगा, कुराड़, कुलसारी, ग्वालदम एवं माल बज्वाड़ में टीकाकरण केंद्र प्रस्तावित कर इन स्थानों पर 18 से 44 वर्ष के नागरिकों की टीकाकरण की सुविधाएं दी जानी चाहिए. जिससे सभी का सुरक्षित टीकाकरण हो पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details