थराली:विकासखंड के लोग क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर काफी दिनों से परेशान है. जिसके लिए मंगलवार को प्रधान संघ के द्वारा ब्लॉक परिसर के सभागार में एकत्र होकर जनसमस्याओं के समाधान की मांग उठाई है. प्रधान संघ ने एक स्वर में आजाव बुलदं करते हुए कहा कि जनता ने जिस विश्वास पर उन्हें चुना है, वह उस विश्वास को कायम रखेंगे. साथ ही जनता के अधिकारों का किसी भी सूरत में हनन नहीं होने देंगे.
विकासखंड थराली के सभागार में प्रधान संघ थराली द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. जिसमें प्रधान संघ के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि जनता द्वारा उन्हें क्षेत्र विकास के लिए चुना गया है. लेकिन कई योजनाओं में विकास के कार्य नहीं हो पा रहे हैं. जैसे कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी में कम से कम साल में 250 दिन का काम और न्यूनतम मजदूरी दो सौ से अधिक ग्रामीणों को मिलना चाहिए. साथ ही प्रधानों को वेतन और पेंशन देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:जनगणना-2021 की तैयारियां शुरू, अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण