थराली: नगर पंचायत क्षेत्र के स्थानीय लोगों, व्यापार संघ और जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति की शिकायत को लेकर उपजिलाधिकारी थराली को ज्ञापन सौंपा. उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नगर क्षेत्र में आए दिन विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी रहती है, जिसके चलते व्यापारियों के काम और स्कूली बच्चों के शिक्षण में व्यवधान उत्पन्न होता है.
बता दें कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद थराली और आसपास के इलाकों में पिछले 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है. बदहाल विद्युत आपूर्ति से गुस्साए क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी. वहीं, विद्युत विभाग के अधिकारियों ने नारायणबगड़ के पंती में 33 केवी की लाइन पर पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त होने की बात कही. हालांकि, विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के अनुसार, लाइन पर मरम्मत कार्य लगातार जारी है. जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.