उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऊर्जा प्रदेश में ही बिजली के लिए तरस रहे ग्रामीण, थाराली में आपूर्ति ठप - uttarakhand news in hindi

थराली में विद्युत व्यवस्था कई घंटों से ठप होने के कारण स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

power-supply
थराली में 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप

By

Published : Jan 22, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 10:56 AM IST

थराली: नगर पंचायत क्षेत्र के स्थानीय लोगों, व्यापार संघ और जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति की शिकायत को लेकर उपजिलाधिकारी थराली को ज्ञापन सौंपा. उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नगर क्षेत्र में आए दिन विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी रहती है, जिसके चलते व्यापारियों के काम और स्कूली बच्चों के शिक्षण में व्यवधान उत्पन्न होता है.

बता दें कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद थराली और आसपास के इलाकों में पिछले 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है. बदहाल विद्युत आपूर्ति से गुस्साए क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी. वहीं, विद्युत विभाग के अधिकारियों ने नारायणबगड़ के पंती में 33 केवी की लाइन पर पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त होने की बात कही. हालांकि, विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के अनुसार, लाइन पर मरम्मत कार्य लगातार जारी है. जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

थराली में 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप

ये भी पढ़ें:मसूरी: वन चौकी में ना बिजली है, ना पानी, क्या ऐसे होगी सुरक्षा?

वहीं, उपजिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्रीय जनता ने उन्हें अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि उनकी बात विद्युत विभाग के एसडीओ से हुई है. 33 केवी लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से कल से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. लाइन में मरम्मत का कार्य जारी है. जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

Last Updated : Jan 22, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details