थराली: पिछले पांच दिनों से थराली विकासखंड तुंगेश्वर ओर देवराड़ा गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. बता दें कि 5 दिन पहले खराब हुए मौसम के कारण तुंगेश्वर में ट्रांसफॉर्मर जल गया था, जिसकी मरम्मत अभी कर विद्युत विभाग नहीं कर पाया है.
थराली विकासखंड के कुछ गांव पिछले 5 दिनों से देश-दुनिया से दूर हैं और अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. बीते 5 रातों से तुंगेश्वर ओर देवराड़ा गांव में लोग अंधेरे में रह रहे हैं. जिसकी वजह से बिना लाइट के यह देश दुनिया में क्या हो रहा है, इसको जानने के लिए ना तो टीवी देख पा रहे हैं और नहीं मोबाइल फोन यूज कर पा रहे हैं.
लाइट ना होने की वजह से ग्रामीण अपना मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, बिना बिजली के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है.बच्चों का ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो रहा है. लेकिन विभागीय सुस्ती का आलम तो देखिए पिछले 5 दिनों से विद्युत विभाग तुंगेश्वर में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदल तक नहीं पाया है.