चमोली: फूलों की घाटी के बाद अब खरपतवार पॉलीगोनम ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. बेशकीमती जड़ी बूटियों व वनस्पतियों के लिए यह खतरे की घंटी है.
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के सेंचुरी एरिया व उच्च हिमालयी क्षेत्रों में वन्यजीव वनस्पति और जड़ी-बूटी पर किए अध्ययन और मैनेजमेंट प्लान में पॉलीगोनम का दूर-दूर तक कोई भी जिक्र नहीं था, लेकिन इस बार केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के उप वन संरक्षक अमित कंवर के नेतृत्व में हिमालय क्षेत्र की रेंज में गए वन अधिकारियों के 5 सदस्यीय दल के लिए उच्च हिमालयी क्षेत्र में तब चौंकाने वाली स्थिति सामने आई जब 3460 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ क्षेत्र में पॉलीगोनम खरपतवार पर सफेद फूल खिले हुए थे. यहां पॉलीगोनम खरपतवार अपना दायरा बढ़ा रहा है.