हरिद्वार/चमोली: होली के एक दिन बाद उत्तराखंड पुलिस पर भी रंगों का खुमार चढ़ा. मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से होली संपन्न के बाद बुधवार को पुलिसकर्मियों ने भी जमकर होली खेली. ढोल नगाड़ों की थाप पर अपने-अपने थानों में पुलिसकर्मी खूब थिरके.
'खाकी' पर चढ़ा होली का रंग हरिद्वार में पुलिसवालों ने जमकर होली खेली
बुधवार को पुलिसवालों ने जमकर होली खेली. शहर के तमाम थाने, चौकियों और पुलिस लाइन में होली की खुमारी देखने को मिली. सभी रंगों के सराबोर में नजर आ रहे थे. सिपाहियों से लेकर अफसरों तक सभी होली की मस्ती में मस्त थे. वहीं, हरिद्वार एसएसपी ने भी सभी पुलिसकर्मियों को होली की बधाई दी.
चमोली के थानों में उड़ा गुलाल
चमोली में भी पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. पुलिस मैदान गोपेश्वर में खाकी वाले रंगों से सराबोर हुए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. सभी पुलिसकर्मी होली के रंग में रंगे नजर आए.