चमोली:पुलिस इन दिनों जिले में अभियान चलाए हुई है.पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर इस दिनों चमोली में अलग अलग स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. त्योहार सीजन के चलते अपने अधीनस्थ अधिकारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं.
शराब पीकर चलाई गाड़ी तो खैर नहीं, पुलिस ने मौके पर किया चालान और वाहन सीज
Police Vehicle Checking Campaign पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की और वाहन को मौके पर सीज किया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 24, 2023, 9:12 AM IST
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान:गौर हो कि शराब पीकर वाहन चला रहे वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है. लगातार पुलिस के द्वारा चमोली जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शराब पीकर वाहन चला रहे वाहन चालक, बिना हेलमेट/ओवर लोडिंग,ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग करने वाले पर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है.पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर थाने की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं त्योहारी सीजन होने से लोग शहरों से घरों को आते-जाते हैं और कई बार देखा गया है कि चालक की लापरवाही से वाहन हादसे हुए हैं. जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस ने कमर कस ली है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग: नशे में वाहन चलाना और ओवरलोडिंग पड़ेगी भारी, ट्रक यूनियन की सराहनीय पहल
नशे में मिले चालकों पर की सख्त कार्रवाई:वहीं थराली पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर एक व्यक्ति की चालान किया साथ ही वाहन के सीज की कार्रवाई की.वहीं चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार भी नशे में पाया गया. जिस पर भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की और मोटरसाइकिल को सीज कर दिया. चमोली पुलिस इस दिनों एक्शन मोड पर है.बता दें कि पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अभियान चला रही है और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.