उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पोखरी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, आठ पुलिसकर्मी घायल, अतिरिक्त फोर्स भेजी - पोखरी में आठ पुलिसकर्मी घायल

पोखरी विकासखंड में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए.

pokhari
pokhari

By

Published : May 27, 2021, 6:14 PM IST

Updated : May 27, 2021, 10:17 PM IST

चमोली: पोखरी विकासखंड में गोदी बैंड पर वन पंचायत की भूमि से अतिक्रमण हटवाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने लाठी-डंडों से हमला करने के साथ ही पथराव किया. इस दौरान आठ पुलिसकर्मियों सहित कुछ राजस्वकर्मी घायल हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए चमोली जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. वहीं घायल पुलिसकर्मियों और राजस्वकर्मियों को इलाज के लिए सीएचसी पोखरी ले जाया गया है.

पोखरी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव.

चमोली पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि पोखरी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव करने की सूचना मिली है. मौके के लिए अतरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. कानून हाथ में लेने वालो को बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें-मसूरी की तलहटी में अतिक्रमण पर HC सख्त, MDDA के VC को डांटा, 9 जून तक रिपोर्ट मांगी

दरअसल, पोखरी में पिछले कई सालों से प्रशासन की नाक के नीचे वन पंचायत और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है. इस वजह से अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया.

जानकारी के मुताबिक बीते कई दिनों से अतिक्रमणकारी देवस्थान गांव और पोखरी बाजार के बीच गोदी बैंड पर वन पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर रहे थे. इसे हटाने के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर गई थी. अचानक अतिक्रमणकारियों ने टीम पर पथराव कर दिया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए.

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने बताया कि उपजिलाधिकारी के आदेश पर एक माह पहले इसी स्थान से अतिक्रमण ध्वस्त कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था. लेकिन बुधवार रात को नखोलियाना के ग्रामीणों द्वारा दोबारा अतिक्रमण कर टीनशेड बना लिए गए. कुछ लोगों ने तो अतिक्रमण कर वन पंचायत की भूमि पर पक्के भवन भी बना लिये थे. गुरुवार को एक बार फिर उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता के आदेश पर जब नगर पंचायत, पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो नखोलियाना की महिलाओं और पुरुषों ने बड़ी संख्या में पहुंच कर पहले टीम पर लाठी-डंडों से हमला किया और फिर पर जमकर पथराव किया.

पढ़ें-शीला देवी मंदिर में पशु बलि पर प्रतिबंध, शराब पीकर आने पर 5 हजार जुर्माना

पोखरी के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस पथराव में उनके 8 पुलिस कर्मी घायल हो गए, उनके सिर में चोट आई है. सभी घायलों को सीएचसी पोखरी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कर्णप्रयाग ले जाया गया है. अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि कर्णप्रयाग से नायब तहसीलदार को अतिरिक्त फार्स के साथ पोखरी भेज दिया गया है. अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जायेगी. आरोपियों को तत्काल हिरासत में लिया जायेगा.

Last Updated : May 27, 2021, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details