उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: बदरीनाथ धाम की तरफ जा रहे 3 लोगों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

हरिद्वार से बदरीनाथ धाम की तरफ एक वाहन में सवार होकर जा रही एक महिला समेत 3 लोगों पर पुलिस ने डीएम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मारवाड़ी पुल से वापस भेज दिया है.

Chamoli
वाहन में सवार होकर बदरीनाथ धाम की तरफ जा रहे 3 लोगों पर पुलिस ने डीएम एक्ट में किया मामला दर्ज

By

Published : May 30, 2020, 11:17 PM IST

चमोली: हरिद्वार से बदरीनाथ धाम की तरफ एक वाहन में सवार होकर जा रही एक महिला समेत 3 लोगों पर पुलिस ने डीएम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मारवाड़ी पुल से वापस भेज दिया है.

बता दें कि केंद्र सरकार कि ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार इन दिनों धार्मिक स्थलों पर जाने को लेकर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है. तीनों को वाहन समेत मारवाड़ी पुल से जोशीमठ कोतवाली लाया गया, जहां उनके खिलाफ लॉकडाउन का उलंघन करने पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़े-कब खुलेगा होटलों का 'लॉक', दो महीने बाद भी व्यवसायियों को नहीं मिली 'राहत'

वहीं, जोशीमठ थानाध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार शाम को हरिद्वार से अनुराधा शर्मा, संतोष व विशाल शर्मा अपने वाहन से बदरीनाथ धाम की तरफ जा रहे थे, जबकि इन दिनों लॉकडाउन प्रभावी होने के कारण धर्मिक स्थलों पर श्रदालुओं के जाने पर पूरी तरह पाबंदी है, जिस कारण लॉकडाउन के चलते उन्हें मारवाड़ी पुल से वापस भेज दिया गया है. लॉकडाउन का उलंघन करने पर तीनों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details