उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोपेश्वर पुलिस ने किया विकास मौत मामले का खुलासा, चचेरे भाई को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गोपेश्वर में विकास मौत मामले में पुलिस ने चचरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

police-disclosed-murder-case-in-gopeshwar
गोपेश्वर पुलिस ने किया विकास मौत मामले का खुलासा

By

Published : Nov 25, 2020, 10:36 PM IST

चमोली: गोपेश्वर नगर क्षेत्र के पड़ियाणा गांव निवासी विकास पंवार की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने विकास की मौत का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में मृतक के चचेरे भाई रजत पंवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को सगर गांव के पास वीरगंगा नदी में विकास पंवार का शव संदिग्ध हालत में मिला था. थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मृतक विकास के चचेरे भाई रजत पंवार निवासी ग्वाड़ गांव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि विकास रजत से मिलने के लिए गया था, लेकिन दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विकास वहां से आगे निकल गया.

पढ़ें-हाई कोर्ट ने UTC को दिया आदेश, कर्मचारी यूनियन को जल्द एक करोड़ रुपए का भुगतान करें

कुछ आगे जाने पर उसकी रजत के साथ फिर से बहस हो गई. झगड़े के दौरान धक्का लगने से विकास खाई में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details