चमोली:एटीएम में कैश जमा करने वाली कंपनी सीएमएस कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारियों पर गबन का आरोप लगा है. आरोप है कि इन कर्मचारियों ने चमोली जिले के 16 एटीएम से कैश गबन किया है. कंपनी के अधिकारी ने थाना गोपेश्वर में तहरीर देकर तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.
थाना गोपेश्वर प्रभारी निरीक्षक रौतेला ने बताया जिला मुख्यालय गोपेश्वर सहित जिले में एटीएम में कैश डालने के लिए कैश मैनेजमेंट कंपनी को बैंकों ने जिम्मेदारी दी है. बताया जा रहा है कि डाकघर गोपेश्वर के एटीएम में 11 लाख कैश लोड हुआ, लेकिन एटीएम से धनराशि नहीं निकली. जिसको लेकर विभाग ने शिकायत की.
कंपनी के अधिकारियों ने जब एटीएम में कैश ऑडिट किया तो, फिर एक के बाद एक 16 एटीएम में करीब दो करोड़ का कैश कम मिला. कंपनी की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी के गोपेश्वर, चमोली, कर्णप्रयाग और थराली क्षेत्र में कैश डालने वाले तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया 1 करोड़ 77 लाख का कैश के गबन की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:ATM से कैश चोरी करने वाले जावेद को 7 साल की सजा, कोर्ट ने 20 हजार का जुर्माना भी लगाया