चमोलीः भारत-चीन सीमा से लगे सीमांत गांव मलारी में उत्तराखंड पुलिस की ओर से आयोजित दो दिवसीय बॉर्डर विकास मेले का शुभारंभ हो गया है. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भोटिया जनजाति की महिलाओं ने पौणा नृत्य और चांचरी, झुमैलो का आयोजन किया. वहीं, आईटीबीपी की ओर से हथियारों की प्रदर्शनी भी मेले में आकर्षण का केंद्र रही.
चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने मलारी पहुंचने के बाद मेले में शिरकत की. जहां उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेले का मुख्य उद्वेश्य सीमांत जनपद में पुलिस की गतिविधियों को बढ़ाना है. साथ ही सीमांत क्षेत्र के लोगों से सीधे जुड़ने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.