थरालीः सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य सैन्य अफसरों की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई. इस हादसे के बाद जहां पूरा देश गमगीन है तो वहीं कुछ अराजक तत्व ऐसे भी हैं, जो शहीदों पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला थराली से सामने आया. जहां एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, चमोली जिले के थराली के रहने वाले हरेंद्र सिंह (उम्र 44 वर्ष) ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर व्हाट्सएप ग्रुप पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर दी थी. जिसके बाद मामले को लेकर बीजेपी मंडल के सदस्यों और युवाओं ने आक्रोश फैल गया. इतना ही नहीं आक्रोशित युवाओं ने हरेंद्र सिंह के खिलाफ उप जिलाधिकारी को तहरीर दी. जिस पर उप जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.