उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CDS बिपिन रावत पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

चमोली के एक व्यक्ति को व्हाट्सएप ग्रुप पर दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार (Harendra Singh arrested for objectionable comments) कर लिया.

police arrested person who comments
बिपिन रावत पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 11, 2021, 9:15 PM IST

थरालीः सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य सैन्य अफसरों की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई. इस हादसे के बाद जहां पूरा देश गमगीन है तो वहीं कुछ अराजक तत्व ऐसे भी हैं, जो शहीदों पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला थराली से सामने आया. जहां एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, चमोली जिले के थराली के रहने वाले हरेंद्र सिंह (उम्र 44 वर्ष) ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर व्हाट्सएप ग्रुप पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर दी थी. जिसके बाद मामले को लेकर बीजेपी मंडल के सदस्यों और युवाओं ने आक्रोश फैल गया. इतना ही नहीं आक्रोशित युवाओं ने हरेंद्र सिंह के खिलाफ उप जिलाधिकारी को तहरीर दी. जिस पर उप जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंःCDS और जवानों पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वालों की आएगी शामत, धामी सरकार करेगी कार्रवाई

थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर पर देवाल निवासी हरेंद्र सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 एवं 295 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसे शनिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिस पर आरोपी हरेंद्र सिंह ने अपना जुर्म कबूल करते हुए गलती होने की बात कही. वहीं, पुलिस ने आरोपी को सख्त हिदायत देते हुए थाने से जमानत दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details