थरालीः आखिरकार बैनोली गांव में नेपाली मजदूर की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया. पुलिस ने मामले में नेपाली मूल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने जिस व्यक्ति की हत्या की थी, वो उसका भतीजा ही था. दोनों गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी करते थे. इतना ही नहीं भतीजा की हत्या कर आरोपी नेपाल के लिए निकला, लेकिन रुपैडिया से वापस लौट गया. जिसे पुलिस ने कुराड़ गांव से दबोच लिया.
दरअसल, थराली पुलिस ने नेपाली मूल के मन बहादुर हत्याकांड के आरोपी भक्त बहादुर उर्फ भरत बहादुर को कुराड़ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी भक्त बहादुर ने बताया कि मृतक मन बहादुर उसका भतीजा था. दोनों बैनोली गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी करते थे और गांव के ही एक स्थानीय की गौशाला में रहते थे. बताया जा रहा है कि दोनों शराब भी पीते थे.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर के नयन सिंह रावत की मौत की गुत्थी सुलझी, जाम छलकाने के बाद दोस्तों ने फोड़ा था सिर