उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड चुनाव: पुलिस और अर्धसैनिक बल ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील - Action for violating section 144

उत्तराखंड में होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में पुलिस और अर्धसैनिक बल ने निकाला फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने लोगों से चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

paramilitary forces took out flag march
पुलिस और अर्धसैनिक बल ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : Jan 12, 2022, 8:41 PM IST

चमोली/हल्द्वानी/विकासनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने में महज एक महीने का वक्त बचा है. प्रदेश में चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लग गई है. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन और अर्धसैनिक बल अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाल रही है. साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर रही है.

आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के नेतृत्व में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में धारा 144 के पालन और शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सशस्त्र फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.

पुलिस और अर्धसैनिक बल ने निकाला फ्लैग मार्च

चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए जनपद में अवैध सामग्री की रोकथाम के लिए अंतर्जनपदीय 7 पुलिस चैकिंग बैरियर बनाये गए है. अंतर्जनपदीय पुलिस जनपद में प्रवेश करने वाले समस्त वाहनों की सघनता से चेकिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों के लिए अतरिक्त 100 कांस्टेबल, 75 सब इंस्पेक्टर, 1100 होमगार्ड जवानो की मांग की गई हैं. साथ ही चुनाव के सफल संचालन के लिए एक कंपनी आईटीबीपी के 90 जवान जनपद में पहुंच गए हैं.

चमोली पुलिस और अर्धसैनिक बल ने निकाला फ्लैग मार्च

ये भी पढ़ें:भारत-चीन सीमा पर फंसे मजदूर होंगे एयरलिफ्ट, 14 फरवरी को मतदान में लेंगे हिस्सा

हल्द्वानी में भी जिला प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से जुट गया है. इसी के तहत पुलिस प्रशासन ने आज हल्द्वानी और लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पैरामिलेट्री फोर्स की बटालियन के साथ फ्लैग मार्च किया. पैरामिलिट्री फोर्स ने हल्द्वानी के संवेदनशील वनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च के साथ-साथ शहर के अन्य हिस्सों में भी फ्लैग मार्च कर लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. साथ ही कहा कि धारा 144 का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने कहा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में धारा 144 लागू है. इसके अलावा कोविड-19 नियमों का भी पालन कराया जाएगा. जिससे चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो सके. वहीं, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देहरादून पुलिस ने बीएसएफ के साथ जिले के विकासनगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर से हरबर्टपुर तक फ्लैग मार्च किया.

हल्द्वानी में फ्लैग मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details