चमोलीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बदरी-विशाल के दर्शन कर वापस लौट गए हैं. इस दौरान पीएम ने भगवान बदरी की विशेष पूजा की. पूजा के बाद प्रधानमंत्री को प्रसाद के रूप में स्थानीय उत्पाद चौलाई के लड्डू को रिंगाल की टोकरी में भेंट किया गया. चमोली जिले ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के लोग प्रधानमंत्री को देखने बदरीनाथ पहुंचे हालांकि पीएम के दौरे के दौरान क्षेत्र को जीरो जोन कर दिया गया था. इस दौरे को लेकर मंदिर समिति ने खास तैयारी की थी.
पीएम मोदी बदरीनाथ यात्रा के दौरान हेलीपैड से सीधे समिति के वीवीआइपी गेस्ट हाउस पहुंचे. कुछ देर आराम करने के बाद पीएम गेस्ट हाउस से साकेत तिराहे के लिए कार से रवाना हुए. इसके बाद करीब 200 मीटर पैदल चलकर बदरीनाथ मंदिर पहुंचे. पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री सिंह द्वार से बाहर आये और माणा के जनजाति के लोगों द्वारा बनाई गई ऊन की शॉल पीएम को भेंट की गई.