उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीधाम पहुंचे PM मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी, आम भक्तों की तरह लाइन में लगकर किए दर्शन - उत्तराखंड ताजा समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी बुधवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने आम श्रद्धालुओं की तरह भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए.

badrinath
पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी

By

Published : Nov 17, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 3:12 PM IST

चमोली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार का चारों धामों से बेहद लगाव है. आध्यात्मिक यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार बदरीनाथ और केदारनाथ धाम आ चुके हैं. हाल ही में जब प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ पहुंचे थे तो उनके छोटे भाई पंकज मोदी भी वहां पहुंचे हुए थे, लेकिन खास बात ये थी कि पंकज मोदी ने प्रधानमंत्री के भाई के नाते नहीं बल्कि एक आम भक्त की तरह केदारनाथ धाम में दर्शन किए थे. वहीं, कपाट बंद होने से पहले आज पंकज मोदी बदरीनाथ धाम पहुंचे और बाबा बदरी की पूजा अर्चना की.

पंकज मोदी बीते कई दिनों से उत्तराखंड में ही रुके हुए हैं. बताया जा रहा है कि वो यहां पर किसी विशेष पूजा व अनुष्ठान के लिए रुके हुए हैं. इसी कड़ी में आज पंकज मोदी ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए और यहां भी आम भक्तों की तरह लाइन में लगकर ही दर्शन किए.

बदरीधाम पहुंचे PM मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी.

पढ़ें-बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू, आज बंद होंगे केदारेश्वर मंदिर के द्वार

पंकज मोदी के साथ उनके दो पारिवारिक सदस्य भी बदरी धाम पहुंचे. धाम के पुजारियों ने बताया कि पंकज मोदी कपाट बंद होने से पहले पिछले साल भी यहां आना चाह रहे थे, लेकिन कोविड-19 की वजह से ऐसा नहीं हो सका. इससे पहले भी पंकज मोदी बदरीनाथ धाम आ चुके हैं. इतना ही नहीं, साल 2014 में जब लोकसभा चुनाव थे, उस वक्त पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन भी गुजरात के यात्रियों के जत्थे के साथ बदरीनाथ दर्शन कर चुकी हैं.

Last Updated : Nov 17, 2021, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details