उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण में चमोली अव्वल, पीएम मोदी करेंगे सम्मानित - स्वच्छता सर्वेक्षण 2020

चमोली जनपद की नगर पंचायत नंदप्रयाग ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश में पहला स्थान हासिल किया है. 20 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिये नगर पंचायत अध्यक्ष को सम्मानित करेंगे.

chamoli
नगर पंचायत अध्य्क्ष हिमानी वैष्णव को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित.

By

Published : Aug 18, 2020, 12:38 PM IST

चमोली: नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. 20 अगस्त को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिये नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव को सम्मानित करेंगे. इसे लेकर लोगों में खुशी का माहौल है.

पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार का फेसबुक अकाउंट हैक

नंदप्रयाग नगर में स्वच्छता को लेकर वर्ष 2019 अप्रैल माह में सर्वेक्षण कार्य शुरू हुआ था. इसके तहत केंद्र की टीम ने 2 बार स्वयं नंदप्रयाग आकर नगर में स्वच्छता के इन्तजामात का बारीकी से निरीक्षण किया था.

नंदाकिनी और अलकनंदा नदी के संगम पर स्थित नगर पंचायत नंदप्रयाग करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र में फैली है. इसमें 4 वॉर्ड मुनियाली, शकुंतलाबगड़, अपर बाजार और चंडिका मोहल्ला हैं. यहां की जनसंख्या 2,447 है. स्वच्छता के ऑनलाइन सर्वे में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की टीम की ओर से नंदप्रयाग में स्वच्छता को लेकर आम लोगों का फीडबैक भी लिया गया था. फीडबैक में करीब 6,000 लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी.

वहीं इसे लेकर शहरी विकास निदेशक उत्तराखंड विनोद कुमार सुमन ने खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी नगर पंचायत अध्यक्ष को सम्मानित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details