उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भगवान बदरीविशाल के दर्शन के बाद PM मोदी ने तीर्थ बही में किये हस्ताक्षर - badrinath news

रविवार को भगवान के दर्शन के लिए पीएम केदारनाथ से सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से सीधे धाम स्थित आर्मी हेलीपैड पहुंचे. यहां से वो साकेत तिराहे तक कार से गए और फिर करीब 200 मीटर पैदल चलकर बदरीनाथ मंदिर पहुंचे. करीब 20 मिनट मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में अपने तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की.

पीएम मोदी ने किये बदरी विशाल के दर्शन.

By

Published : May 19, 2019, 6:57 PM IST

चमोली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर थे. जहां कल पीएम मोदी ने एक दिन केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना और ध्यान लगाकर गुजारा. तो वहीं रविवार को प्रधानमंत्री ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर मत्था टेका. इस दौरान प्रधानमंत्री ने पूजा अर्चना के बाद तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर अपनी तीर्थ बही में हस्ताक्षर भी किये. इस तीर्थ बही में पीएम मोदी के पूरे परिवार का ब्योरा है. साथ ही इसमें ये भी लिखा गया है कि कब-कब उनके परिवार के लोगों ने बदरीनाथ धाम आकर पूजा अर्चना की है.

पीएम मोदी ने किये बदरी विशाल के दर्शन.

पढ़ें-पीएम मोदी को यहां खींच लाती है बाबा केदार की ये महिमा

रविवार को भगवान के दर्शन के लिए पीएम केदारनाथ से सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से सीधे धाम स्थित आर्मी हेलीपैड पहुंचे. यहां से वो साकेत तिराहे तक कार से गए और फिर करीब 200 मीटर पैदल चलकर बदरीनाथ मंदिर पहुंचे. करीब 20 मिनट मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने मंदिर परिसर में अपने तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर तीर्थ बही में हस्ताक्षर भी किये. बता दें कि साल 2000 में भी नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे, लेकिन समयाभाव के चलते वे तीर्थ बही में हस्ताक्षर नहीं कर पाए थे.

वहीं, पीएम मोदी के बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित सुनील भाई गेंदालाल शंकर प्रसाद पालीवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार के लोग भी पूर्व में बदरीनाथ धाम की यात्रा कर चुके हैं और उनका नाम भी उनकी तीर्थ बही में दर्ज है. पीएम के भाई पंकज मोदी ने भी बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद तीर्थ बही में हस्ताक्षर किये थे. वहीं, इस बार पीएम मोदी ने भी हस्ताक्षर कर अपना नाम तीर्थ बही में दर्ज करवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details