उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर चमोली में भी तैयारियां पूरी, गौचर हवाई पट्टी पर हो सकती है इमरजेंसी लैंडिंग - DM Himanshu Khurana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. केदारनाथ में मौसम खराब होता है तो वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्रधानमंत्री गौचर में लैंड कर सकते हैं. जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है.

Gauchar Airstrip
Gauchar Airstrip

By

Published : Nov 4, 2021, 11:29 AM IST

Updated : Nov 4, 2021, 11:53 AM IST

चमोली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल 5 नवंबर को केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में चमोली जिला प्रशासन ने गौचर में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अगर केदारनाथ में मौसम खराब होता है तो वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्रधानमंत्री गौचर में लैंड कर सकते हैं. जिसको लेकर चमोली के गौचर में प्रशासन के द्वारा यह व्यवस्था की जा रही है.

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान केदारनाथ में मौसम खराब होने या अन्य संभावित कारणों से गौचर में हेलीकाप्टर लैडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. साथ ही यहां पर हेलीकॉप्टरों की रिफ्यूलिंग भी की जाएगी. गौचर में वैकल्पिक तौर पर सेफ हाउस, पीएम आफिस एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. डीआईजी और एसपी यशवंत चौहान ने सभी जवानों को वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता एवं चौकसी रखने के निर्देश दिए हैं.

PM मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर चमोली में भी तैयारियां पूरी

कोविड के मद्देनजर खास एहतियात: वीवीआईपी ड्यूटी में कोविड सुरक्षा के दृष्टिगत भी खास एहतियात बरती जा रही है. ड्यूटी कार्मिकों का कोविड टेस्ट के साथ ही मास्क एवं शारीरिक दूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं. गौचर हवाई पट्टी, सेफ हाउस, पीएम आफिस एवं अन्य प्रमुख स्थलों को नियमित सैनेटाइज किया जा रहा है.

पढ़ें- दीपावली पर फूलों से सजा केदारधाम, PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर

अधिकारियों को किया गया निर्देशत:जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गौचर में सभी लाइजन अफसरों को ब्रीफ करते हुए व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं, सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर डीआईजी करण सिंह नगनियाल, डीआईजी सिक्यूरिटी कृष्ण कुमार वीके और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस सुरक्षा बलों को जरूरी निर्देश दिए.

केदारनाथ धाम में जोरों पर तैयारियां: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी तैयारियां जोरों से चल रही हैं. दीपावली पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शनों के लिए धाम में पहुंच रहे हैं. केदारनाथ के साथ ही देश के अन्य 11 ज्योतिर्लिंगों में भी एक साथ वर्चुअली पूजा-अर्चना की जाएगी.

Last Updated : Nov 4, 2021, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details