उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत के पहले एस्ट्रो विलेज के रूप में विकसित होगा बेनीताल, 3 दिवसीय कैंप किया गया आयोजित - इंडिया का फर्स्ट एस्ट्रो विलेज

चमोली के बेनीताल को इंडिया का फर्स्ट एस्ट्रो विलेज के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. इसके तहत 3 दिवसीय एस्ट्रो कैंप का आयोजन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 21, 2023, 10:34 PM IST

चमोलीःजिला प्रशासन चमोली स्टार स्केप्स के सहयोग से एक एस्ट्रो कैंप और बेनीताल एस्ट्रो पार्टी के दूसरे एडिशन की मेजबानी कर रहा है. एस्ट्रो पार्टी 19 मई से शुरू हुई जो 21 मई तक चली. जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि बेनीताल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. पर्यटन क्षेत्र में एस्ट्रो गेजिंग, स्टार गेजिंग विकसित की जा रही है. डीएम ने कहा कि आसपास के ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़े जिससे यह पर्यटन के साथ-साथ आजीविका का स्रोत बनकर उभरे. उन्होंने कहा कि इसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. काफी संख्या में बाहरी राज्यों के भी पर्यटक यहां आए है. यह इवेंट स्टारगेजिंग, एस्ट्रो फोटोग्राफी, सौर अवलोकन, एस्ट्रोनॉमी तंबोला, रॉकेट्री मेकिंग, नक्षत्र दर्शन आदि जैसी गतिविधियों के साथ विजिटर्स को खगोल विज्ञान का अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगा.

स्टारस्केप्स के संस्थापक रामाशीष रे ने कहा कि हम बेनीताल एस्ट्रो कैंप की मेजबानी के लिए चमोली जिला प्रशासन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. पिछले साल हमारी पहली एस्ट्रो पार्टी की सफलता के बाद हमने कई नए एस्ट्रो टूरिज्म अनुभवों को क्यूरेट किया है, जो विजिटर्स को एक जगमगाती रात के आकाश के जादू का अनुभव करने का शानदार अवसर देते हैं. बेनीताल एस्ट्रो कैंप पर्यटकों और खगोल विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों के लिए रात के आकाश की सुंदरता का पता लगाने का एक अनूठा अवसर है. साथ ही क्षेत्र में स्थायी पर्यटन के विकास का समर्थन भी करता है.

उन्होंने कहा कि एस्ट्रो कैंप गतिविधियों में सूर्य का कुछ ऐसा नजारा देखें जैसा पहले कभी नहीं देखा हो. स्पेशल एच-अल्फा फिल्टर वाले टेलिस्कोप से सोलर सरफेस और सोलर प्रोमिनेंस का अवलोकन करें. साथ ही बेहतर व्यू के लिए टीवी स्क्रीन पर लाइव कवरेज देखें. नाइट स्काई वंडर्स के तहत परिसर में रखे टेलीस्कोप से चंद्रमा, ग्रहों और गहरे आकाश की चीजें जैसे आकाशीय पिंडों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता को निहारें. एक्सपर्ट एस्ट्रोफोटोग्राफी से रात के आसमान की अद्भुत तस्वीरें लेने की कला सीखें और ब्रह्मांड की सुंदरता को कैप्चर करें.

ये भी पढ़ें:श्री गुरु ग्रंथ साहिब शहीदी दिवस, नैनीताल में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details