चमोलीःजिला प्रशासन चमोली स्टार स्केप्स के सहयोग से एक एस्ट्रो कैंप और बेनीताल एस्ट्रो पार्टी के दूसरे एडिशन की मेजबानी कर रहा है. एस्ट्रो पार्टी 19 मई से शुरू हुई जो 21 मई तक चली. जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि बेनीताल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. पर्यटन क्षेत्र में एस्ट्रो गेजिंग, स्टार गेजिंग विकसित की जा रही है. डीएम ने कहा कि आसपास के ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़े जिससे यह पर्यटन के साथ-साथ आजीविका का स्रोत बनकर उभरे. उन्होंने कहा कि इसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. काफी संख्या में बाहरी राज्यों के भी पर्यटक यहां आए है. यह इवेंट स्टारगेजिंग, एस्ट्रो फोटोग्राफी, सौर अवलोकन, एस्ट्रोनॉमी तंबोला, रॉकेट्री मेकिंग, नक्षत्र दर्शन आदि जैसी गतिविधियों के साथ विजिटर्स को खगोल विज्ञान का अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगा.
स्टारस्केप्स के संस्थापक रामाशीष रे ने कहा कि हम बेनीताल एस्ट्रो कैंप की मेजबानी के लिए चमोली जिला प्रशासन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. पिछले साल हमारी पहली एस्ट्रो पार्टी की सफलता के बाद हमने कई नए एस्ट्रो टूरिज्म अनुभवों को क्यूरेट किया है, जो विजिटर्स को एक जगमगाती रात के आकाश के जादू का अनुभव करने का शानदार अवसर देते हैं. बेनीताल एस्ट्रो कैंप पर्यटकों और खगोल विज्ञान के प्रति उत्साही लोगों के लिए रात के आकाश की सुंदरता का पता लगाने का एक अनूठा अवसर है. साथ ही क्षेत्र में स्थायी पर्यटन के विकास का समर्थन भी करता है.