कर्णप्रयाग: सरकार कोरोना से बचाव के लिए हरसंभव उपाय कर रही है. यहां तक कि उत्तराखंड में लॉकडाउन भी है. इसके बावजूद कुछ लोग हैं कि खुद के साथ दूसरों की जान भी मुश्किल में डालने की कोशिश में हैं. आज कर्णप्रयाग में लॉकडाउन के बावजूद बाजार में घूम रहे कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया.
'मैं समाज का दुश्मन हूं', कर्णप्रयाग में इस तरह मिली लॉकडाउन तोड़ने वालों को सजा - कोरोना रोकने को लॉकडाउन
चमोली जिले की कर्णप्रयाग पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को अनोखी सजा दी. पुलिस ने इन लोगों के गले में 'मैं समाज का दुश्मन हूं', लिखी तख्तियां लटकाकर फोटो खींचीं. इन फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. इसके बाद इन लोगों को बाजार में फालतू नहीं घूमने की चेतावनी देकर घर भेज दिया.
ये भी पढ़ें:कोरोना से 'डरो'ना: घर में बैठे लोगों से CM ने की अपील, कहा- यादगार लम्हों को करें कैमरे में कैद
पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे इन लोगों को अनोखी सजा दी. इन लोगों के गले में 'मैं समाज का दुश्मन हूं', लिखी तख्तियां लटकाई गईं. इसके बाद इनकी फोटो खींची गई. इन फोटो को सोशल साइट्स पर अपलोड किया गया. पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले इन लोगों को चेतावनी देकर घर भेज दिया. दरअसल लॉकडाउन में सुबह 7 से सुबह 10 बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति है. 10 बजे बाद भी ये लोग बाजार में अनावश्यक रूप से घूमते पाए गए.