उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिंडर घाटी में बारिश और बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड - Snow in Tharali

पिंडर घाटी में पिछले करीब 15 घंटों से अधिक समय से घाटी क्षेत्रों में झमाझम बारिश जारी हैं.

Pinder valley grows cold after rain and snow
पिंडर घाटी में बारिश और बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड

By

Published : Jan 6, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 12:34 PM IST

थराली:पिंडर घाटी में बारिश के बाद बर्फबारी दौर जारी है. बर्फबारी से किसानों और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे है. पिंडर घाटी में बर्फबारी से पूरा वातावरण खुशनुमा हो चुका है. वहीं बर्फ की सफेद चादर से बुग्याल ढ़क चुके हैं. बर्फ से बुग्यालों की सुंदरता ऐसे झलक रही है मानो धरती पर जन्नत उतर आई हो.

पिंडर घाटी में बारिश और बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड.

लंबे समय के बाद पिंडर घाटी के घेस, बलाण, हिमनी, पिनाऊ, सौरीगाड़, रामपुर, तोर्ती, झलिया, वांण, कुलिंग आदि गांवों की पहाड़ियों के साथ ही वेदनी, आली,नवाली,बगजी,राजा,डुगिंया आदि बुग्यालों के साथ ही भैकलताल,ब्रह्मताल , सुपताल, रूपकुंड आदि स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई. घाटी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण ठंड भी काफी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

पिछले करीब 15 घंटों से अधिक समय से घाटी क्षेत्रों में झमाझम बारिश जारी हैं. ठंड से बचने के लिए लोग बुधवार को अपने घरों में ही दुबके रहे. लंबे समय बाद हुई भारी बारिश से काश्तकारों के चेहरे खिल उठे हैं

Last Updated : Jun 29, 2022, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details