उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हेमकुंड से लौटे तीर्थयात्रियों का गोविंदघाट पर हंगामा, वाहन नहीं मिलने पर जाम किया बदरीनाथ हाईवे - Badrinath Highway Jam

सिख श्रद्धालुओं ने गोविंदघाट पर ऋषिकेश जाने के लिए वाहन नहीं मिलने के कारण जमकर हंगामा किया. यात्रियों के हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी ने श्रद्धालुओं को समझा बुझाकर शांत कराया और टैक्सी यूनियन के सहयोग से तीर्थयात्रियों के लिए वाहन का इंतजाम किया गया.

Joshimath
जोशीमठ

By

Published : Jun 25, 2022, 4:13 PM IST

चमोली:हेमकुंड यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं को गोविंदघाट से ऋषिकेश के लिए टैक्सी न मिलने पर गोविंदघाट में जमकर हंगामा किया. श्रद्धालुओं ने वाहन उपलब्ध न होने पर गोविंदघाट गुरुद्वारे में भी उत्तराखंड सरकार के खिलाफ बदइंतजामी को लेकर धरना दिया. साथ ही वाहन से भेजने की मांग को लेकर गोविंद घाट में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाया.

गोविंदघाट में हंगामे की सूचना पर जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी (Joshimath SDM Kumkum Joshi) मौके पहुंचीं और हंगामा कर कहे यात्रियों को समझाया. वार्ता के बाद लगभग 300 श्रद्धालुओं को निजी वाहनों से ऋषिकेश भेजा गया. इस दौरान जोशीमठ स्थित चमोली स्टैंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. श्रद्धालु वाहनों का इंतजार करते रहे लेकिन वाहन नहीं मिले, जिसके बाद पुलिस और टैक्सी यूनियन के सहयोग से तीर्थयात्रियों को वाहनों का इंतजाम कर गंतव्य के लिए भेजा गया.

हेमकुंड से लौटे तीर्थयात्रियों का गोविंदघाट पर हंगामा.
पढ़ें-रानीखेत में रक्षा संपदा उप कार्यालय का शुभारंभ, अजय भट्ट बोले- नगर पालिका की तर्ज पर बनेगी छावनी

गोविंदघाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि बीते दो दिनों में गोविंदघाट में सिख श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी. वाहन न मिलने की नाराजगी को लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारे में धरना दिया. आज श्रद्धालुओं ने वाहन की मांग को लेकर बदरीनाथ हाईवे जाम किया. हालांकि, मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने यात्रियों से वार्ता कर जाम खुलवाने के बाद गोविंदघाट में वाहन का इंतजार कर रहे यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details