चमोली: बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारियों ने देवस्थानाम बोर्ड और मंदिर की आरती के लाइव प्रसारण पर आपत्ति जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हक-हकूकधारियों ने बदरीनाथ धाम में रैली निकालकर देवस्थानम बोर्ड का पुतला दहन किया. साथ ही देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग की.
तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि 20 माह से हक-हकूकधारी देवस्थानम बोर्ड को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार मामले में हक-हकूकधारियों के साथ छलावा कर रही है. जिसके चलते हक-हकूकधारियों ने शनिवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें:देवस्थानम बोर्ड: गंगोत्री धाम में त्रिवेंद्र पर फूटा गुस्सा, यमुनोत्री में बोर्ड सदस्यों का विरोध
ब्रह्म कपाल तीर्थपुरोहित संगठन के अध्यक्ष उमेश सती, विनोद डिमरी, कौशल भंडारी और धीरज मेहता का कहना है कि देवस्थानम बोर्ड का चारों धामों के तीर्थपुरोहित विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से छलावा किया जा रहा है. ऐसे में लंबे इंतजार के बाद अब तीर्थ पुरोहित और हक हकूकधारियों ने आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन देवस्थानम बोर्ड रद्द होने और आरती प्रसारण की योजना को निरस्त करने तक जारी रखा जाएगा.