चमोली: सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. साफ-सफाई की उचित व्यवस्था न होने से जगह-जगह पर प्लास्टिक का कूड़ा फैला हुआ है. जबकि हेमकुंड साहिब उच्च हिमालयी क्षेत्र पर स्थित होने के साथ ही हेमगंगा का उद्गम स्थल भी है. चारों ओर फैले कूड़े से पर्यावरण प्रदूषण भी हो रहा है.
हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल में 6 माह के लिए बंद रहने के बाद बीते माह 1 जून को खुले थे. अब तक यहां 1,70,333 तीर्थयात्रियों ने मत्था टेका था. इन दिनों हेमकुंड में श्रद्धालुओं का जमवाड़ा लगा हुआ है. हेमकुंड साहिब में कई स्थानों पर 3 फीट तक बर्फ जमी हुई है. कई स्थानों पर विगत वर्ष और इस साल काफी कूड़ा जमा हुआ है. जिसे इस धाम में साफ देखा जा सकता है.