उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशीमठ के बाजार में घूमते दिखा भालू, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर - जोशीमठ में भालू का आतंक

उत्तराखंड में जंगली जानवरों की रिहायशी इलाकों में आमद बढ़ गई है. जोशीमठ के नगर क्षेत्र में भालू आ गया. भालू के आबादी वाले इलाके में टहलने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जल्द भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

Chamoli Joshimath
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 10, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Sep 10, 2021, 12:13 PM IST

चमोली: जोशीमठ नगर क्षेत्र में भालू की दस्तक से लोगों में खौफ का माहौल है. भालू की चहलकदमी की ताजा तस्वीरें सीसीटीवी में कैमरे में कैद हुई हैं. भालू मुख्य बाजार जोशीमठ में लोगों के घरों के आसपास घूमता दिखाई दिया है.

बता दें कि भालू के आतंक से जोशीमठ नगर क्षेत्र के लोग परेशान हैं. अब आबादी क्षेत्रों में भालू के विचरण से लोगों में दहशत का माहौल है. कुछ दिनों पूर्व भी जोशीमठ में भालुओं ने हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया था.

जोशीमठ के बाजार में घूमते दिखा भालू.

पढ़ें-गोविंद वन्यजीव विहार गड़बड़ी मामले की जांच कब होगी पूरी, जानकारी देने बच रहा महकमा

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 10 से 12 भालू जोशीमठ नगर क्षेत्र में इन दिनों दिखाई दे रहे हैं. इस कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है. उसके बाद भी भालुओं को पकड़ने में वन विभाग को सफलता नहीं मिल पाई है.

Last Updated : Sep 10, 2021, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details