उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोलीः तेज रफ्तार बाइक पिंडर नदी में गिरी, एक की मौत, दूसरा घायल - पिंडर नदी

चमोली में पिंडर नदी में तेज रफ्तार बाइक गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

Chamoli
चमोली

By

Published : Aug 8, 2021, 7:17 PM IST

चमोलीः कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग पर पाडली पुल के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर पिंडर नदी में जा गिरी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को कर्णप्रयाग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र स्थित पाडली गांव में कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग पर पाडली पुलिया के पास एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर सीधे पिंडर नदी में जा गिरी.

ये भी पढ़ेंः शिकार पर गए युवक की गोली लगने से मौत, दो साथी पुलिस हिरासत में

हादसे में बाइक सवार सिमली चमोली निवासी अंकित की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मोहन कुमार पुत्र वीरेंद्र लाल, ग्राम गिरतोली चमोली गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. युवक को सीएचसी कर्णप्रयाग में प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस के जरिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details