उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: चीन के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, जनप्रतिनिधियों ने की लोकल टू वोकल की अपील - Indo-China skirmishes in Galvan Valley

थराली जनप्रतिनिधियों ने चीन की इसे कायराना हरकत बताते हुए आमजन से भविष्य में लोकल टू वोकल अपनाने की अपील की.

People's anger against china in Tharali
चीनी के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

By

Published : Jun 19, 2020, 3:34 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 3:45 PM IST

थराली:बीते दिनों लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से ही देशभर में चीन के प्रति उबाल देखने को मिल रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आक्रोश की तस्वीरें सामने आ रही हैं. थराली विकासखण्ड के ग्वालदम क्षेत्र में भी स्थानीय लोगों,जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने चीन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया.

चीन के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

ग्राम प्रधान ग्वालदम और व्यापार संघ के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने देवाल-ग्वालदम-बैजनाथ तिराहे पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रकट किया. उसके बाद सभी लोगों ने चीन की वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शव यात्रा भी निकाली.

पढ़ें-गलवान में चीनी सैनिकों पर गोली चलाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई : अमरिंदर

जनप्रतिनिधियों ने चीन की इसे चीन की कायराना हरकत बताते हुए आमजन से भविष्य में लोकल टू वोकल अपनाने की अपील की. सभी ने एक स्वर में कहा जब हम स्वदेशी सामानों का उपयोग करेंगे तब जाकर ही भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत, साथ ही इससे देश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

पढ़ें-सीमा पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, 10 लापता

बता दें 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, चीन के 43 सैनिक हताहत हुए थे. इसमें से कई की मौत हो गई तो कई घायल हैं.

Last Updated : Jun 19, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details