उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली-देवाल मोटर मार्ग पर जाम के झाम से परेशान लोग, निजात दिलाने की मांग

थराली-देवाल मोटर मार्ग पर घंटों जाम की वजह से राहगीरों से लेकर स्कूल के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों का सड़क मार्ग पर पैदल तक चलना दूभर हो गया है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय व्यापारियों को भी जाम के कारण दिक्कत होती है. लोगों ने प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

chamoli
जाम के झाम से परेशान लोग

By

Published : Apr 26, 2023, 12:13 PM IST

थराली: देवाल-थराली मोटरमार्ग पर आए दिन घंटों जाम लगने से स्थानीय व्यापारियों, राहगीरों और स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं दूसरी ओर जाम लगने से स्थानीय व्यापारियों को शादी ब्याह के सीजन में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय व्यापारियों ने मांग की है कि जिन बड़े वाहनों के कारण जाम लग रहा है, उनकी एक समय सीमा निर्धारित की जाए.

डंपरों के कारण लग रहा जाम: स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक रीवर ड्रेजिंग में लगे खनन सामग्री से लदे बड़े डंपरों के आवागमन से जाम की स्थिति पैदा हो रही है. स्थानीय व्यापारियों ने बड़े मालवाहक वाहनों और खनन से लदे वाहनों के आवागमन की समय सीमा निर्धारित करने की मांग की है और सड़क के दोनों किनारों पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने की मांग स्थानीय प्रशासन से की गई है.
यह भी पढ़ें:लोगों को पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, यह ऐप बचाएगा आपका समय

अमल में लाई जाएगी चालानी कार्रवाई: वहीं कोतवाल देवेंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी ऐसे चिन्हित स्थानों पर लगाई गई है, जहां जाम की समस्या ज्यादा है. वहीं उन्होंने बताया कि स्कूल की छुट्टी के समय बड़े वाहनों को बाजार में प्रतिबंधित किया जाएगा और आड़े-तिरछे खड़े वाहनों के लिए चालानी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वाहनों को पार्किंग में खड़ा करवाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि खनन से लदे वाहनों की समय सीमा निर्धारण के लिए तहसील प्रशासन से वार्ता कर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details